दोस्तों क्या आपके पास एक Smart Phone हैं और आप चाहते है की आप अपने मोबाइल फ़ोन में Voice Screen
Lock लगाना चाहते है | पर आपको नहीं पता की आप अपने फ़ोन में कैसे Voice Screen Lock लगाएंगे तो मैं
आज यही बताऊंगा की आप अपने फ़ोन में कैसे Voice Screen Lock लगाएंगे |
ज्यादातर हम लोग अपने फ़ोन में Pattern Lock या Pin Lock लगाते जिससे कोई भी हमारी फ़ोन को खोल लेता
है जब हम उसे बताते है इसीलिए Voice Screen Lock लगाना आपके लिए एक अच्छा है | तो बताता हूँ की आप
कैसे लगा सकते हैं |
Phone में Screen Lock लगाएं
Android Phone में Screen Lock लगाने के लिए आपको एक App को Download करना पड़ेगा | जिसे
Use करके आप फ़ोन से Voice Screen Lock लगा सकते हैं इस App को Play Store से आसानी से डाउनलोड
कर सकते है | इस App को डाउनलोड करने के लिए आपको Play Store पे जाना है और Voice Screen
Lock Search करना है और आपको ये मिल जायेगा | नहीं तो आप हमारे दिए गए Download link से भी
Download कर सकते हैं | या App लोगो में काफी ज्यादा प्रसिद्द है | इसकी प्ले स्टोर पे Rating 4 . 0 है
और इस को डाउनलोड करने वाले १० Million हैं |
How To Apply Voice Screen Lock In Android Phone
अब आपको आगे दिए गए दिए गए जानकारी को step by step Follow कीजिये Voice Screen Lock
लगाने के लिए |
1 . सबसे पहले अप्प को Download करके Install करलें
2 . इस App को Open करना
3 . फिर Start Button पर क्लिक करना
4 . फिर Home Page आ जायेगा
5 . फिर यहां से Screen Lock Status को Enable करें
6 . फिर आपसे यह Permisson मांगेगा उसे Allow करदेना
7. अब यहां से आपको जो पासवर्ड रखना हो उसे बोलकर Set कर लीजिये
8. इसे करने के बाद आपका फ़ोन आपका जो भी Voice Lock कहने पर Lock हो जायेगा
Voice Screen Lock Features
Lock Type : Voice Lock , Pin Lock , Pattern Lock ,Security : Pin , Current Time
Setting : Disable Vibration , Disable Sound , Disable Security Lock , Change Recovery
Password
Conclusion
दोस्तों आशा करा हूँ की अपने इस ब्लॉग को पूरा पद लिया होगा और अगर अपने पूरा पढ़ा
है तो आप Voice Screen Lock कैसे लगाए सिख गए होंगे | ऐसे ही Blog Post पढ़ने के लिए
मेरे Website Digital Tech Gyan पर आते रहिये |
धन्यवाद्
कोई टिप्पणी नहीं: