क्या आप भी अपने YouTube वीडियो या Instagram Reels वीडियो को Edit करने के लिए लिए Android App
की खोज कर रहें है | तो आपकी खोज अब पूरी हो चुकी है | आज मै आपको ऐसे 3 Best Video Editing Apps For Android Phone In 2024 के बारे में बताऊंगा जहाँ से आप एकदम फ्री में बेहतरीन वीडियो एडिटिंग कर लेँगे | ये
App काफी Famous और भरोसेमंद है | इन App में काफी Advance Features है | जिनके मदद से आप प्रोफेशनल Level की Editing कर सकते हैं |
3 Best Video Editing Apps For Android Phone In 2024
ये सभी App आप Play Store से काफी आसानी से Download कर सकते हैं | ये सभी 3 Best Video Editing Apps For Android Phone In 2024 एकदम फ्री है | इन App को Use करने के लिए किसी को किसी प्रकार का
पैसा देने की जरुरत नहीं है इन सभी App को काफी लोग अपने Video को प्रोफ़ेशनल एडिटिंग करने के लिए करते है |
1. Capcut
Capcut एक अच्छा Editing App है जो आपको सभी Android Phone और Ios के लिए उपलब्ध है | इस App को आप Computer और Phone दोनों में चला सकते है | इसे Download करने के लिए आप किसी भी ब्रोसर में Capcut सर्च कर सकते हैं और Download कर सकते हैं फिर आप इसमें एक V PN जोड़ के चला सकते हैं |
इसमें आपको बहुत अच्छे अच्छे Features देखने को मिल जायेंगे जहाँ पे आप Pro Level की Editing कर सकते हैं इसमें आप किसी भी Green Screen को 1 सेकण्ड में हटा सकते हैं Video की Baground को कुछ मिनट में हटा सकते हैं | और काफी तरीके के वीडियो इफेक्ट्स को फ्री में लगा सकते है Text की भी एडिंटिंग कर सकते हैं जैसे Text Animate करना और काफी कुछ कर सकते हैं |
Best Cap Cut Features
* High Effective Trasitions यहाँ पे काफी हाई लेवल की Transition वाली एडिटिंग कर सकते है और अपने वीडियो को तगड़ा लुक दे सकते हो |
* Baground Remove इस App में आप कुछ सेकंड में आपकी वीडियो की बगराउण्ड को Remove कर सकते हो |
* Sound Fx यहाँ पे आप बिना किसी भी परेशानी के वीडियो के अनुशार अपने में SFX Add कर सकते हो और आपको SFX को ढूंढने के लिए किसी और जगा जाने की जरुरत नहीं हैं |
2 . V N Editor
VN Editor आप आराम से अपने Play Store से Download कर सकते हैं | इस App में आप वीडियो को एकदम आराम से एडिट कर सकते हैं यहाँ आप कई प्रकार के Video Effects को जोड़ सकते है गाने को आराम से ऐड कर सकते है और फ़िल्टर को जोड़ सकते है ये अप्प खासकर Instagram Reels के लोगों में ज्यादा Famous हैं |
Best V N Feature
*Video Speed इस App से आप अपने विदे के स्पीड को असनी से काम ये ज्यादा कर सकते हैं |
*Key Frame Animation इस वीडियो एडिटर की मदद से आप अपने वीडियो में की फ्रेम एनीमेशन कर सकते है जिससे आपका वीडियो और भी ज्यादा मजेदार हो जाता है |
* Sticker & Filter इसमें आप काफी अच्छी अच्छी Filter और Sticker को यूज़ कर सकते हो |
* Stylish Text भी अपने वीडियो में लगा सकते हैं |
3 . Kinemaster
Kinemaster एक बहुत ही यूजर फ्रेंडली Editing App है जो की मोबाइल में वीडियो एडिट करने के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है इस App में आप बहुत ही सिख के बहुत अच्छा एडिटंग कर सकते हैं Kinemaster Editing
App का इंटरफेस बहुत आकर्षक होता है इसमें आपको अच्छे अच्छे फ़िल्टर मिलते है जिससे आपका वीडियो कमल लगता है और इसमें अपने Text को भी Edit कर सकते हैं |
Best Kinemaster Features
* Multi Layer Editing इसमें आप मल्टी लेयर एडिटिंग कर सकते है आपको सिखने के लिए बहुत अच्छा रहता है |
* Chroma Key इसके इस्तेमाल से आप इस अप्प में अपने वीडियो के green screen को हटा सकता हैं |
* Transition & Effects इसमें आप इफेक्ट्स और ट्रांजीशन भी लगा सकते है और ज़ूम इफ़ेक्ट भी जिससे वीडियो और भी अच्छा लगता है |
* Text Animate इसमें आप अपने वीडियो में टेक्स्ट को भी एनिमेट कर सकते हो जिससे आपका वीडियो बहुत
एंगेजिंग लगता है |
कोई टिप्पणी नहीं: